फुलवारीशरीफ मे होली मिलन आपसी सौहार्द का मिशाल बना

By Nikhil Mar 1, 2018

फुलवारीशरीफ मे होली मिलन आपसी सौहार्द का मिशाल बना
फुलवारीशरीफ मे दोनों समुदाय के लोगों ने जमकर होली मनायी
श्याम रजक ने नशा मुक्त होली मनाने की अपील की
फुलवारीशरीफ/पटना(अजित कुमार) । वर्षों  के बाद फुलवारीशरीफ में  इस बार की होली-मिलन आपसी सौहार्द का मिशाल बना. इस होली-मिलन समारोह में दोनों समुदाय के हजारों लोगों ने जमकर एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाया और फुल देकर एक दूसरे को शुभकामनायें दी और गले मिले. बुधवार को नगर परिषद के नगर सभापति मो0आफताब आलम की होली-मिलन जैसे ही शुरू हुई, विधायक श्याम रजक ने ठोल और मंजरा और नगर परिषद के सभापति मो0आफताब आलम ने झाल लेकर होली गाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे लोग होली की मस्ती में डूब गये. करीब चार घंटे तक चले होली-मिलन समारोह में लोग मस्त रहे. विधायक श्याम रजक और आफताब आलम ने लोगों के साथ बारी-बारी से एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी. फुलवारीशरीफ का क्षेत्र शांति का प्रतीक रहा है. होली हिदुओं का महान पर्व है. उन्होंने शांतिपूर्वक पर्व को मनाने की अपील भी की. होली मिलन के साथ लोगों ने पारंपरिक पकवान के साथ लोगों मिठाई का स्वाद भी चखा.

 




इस मौके पर डीएसपी रामाकांत, बीडीओ शमशीर मल्लिक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी लखीन्द्र पासवान, थानेदार अजीत कुमार, कौसर खान, पप्पु खान शाह जहीद हुसैन,मो तनवीर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे.

By Nikhil

Related Post