बिहार में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या जबरदस्त तेजी से बढ़ी है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम सभी सतर्क और सावधान रहें. विशेष रूप से अगर पिछले 3 दिनों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 200 से 300 के पार पहुंचने में महज 3 दिन का समय लगा है. इस बीच बिहार सरकार ने भी यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बावजूद फिलहाल राज्य में कोई और दुकान नहीं खुलेगी. लॉक डाउन का सख्ती से पालन होगा. सोमवार को समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 3 मई के बाद ही किसी अन्य दुकान को खोलने पर सरकार फैसला लेगी. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम से अपील की है कि लॉक डाउन के नियमों में संशोधन किया जाए ताकि बिहार से बाहर रहने वाले बच्चे और अन्य लोगों को बिहार वापस लाया जा सके. सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि जब तक लॉग डाउन के नियमों में संशोधन नहीं होगा, तब तक बिहार के बाहर से, विशेष रूप से कोटा से बच्चों को बिहार वापस लाना संभव नहीं है.

सीएम की समीक्षा बैठक

बिहार में आज एक ही दिन में 69 मामले सामने आए हैं, जिसके कारण बिहार में कोरोना का आंकड़ा रविवार के 277 से बढ़कर सीधे 346 पर पहुंच गया. सोमवार को ना सिर्फ रोहतास में बड़ी वृद्धि देखने को मिली बल्कि जहानाबाद, लखीसराय, दरभंगा, पूर्णिया और मधुबनी जिले भी कोरोना की चपेट में आ गए. मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शहर के कोतवाली चौक और जलधारी चौक को प्रशासन ने सील कर दिया है. मधुबनी के कोतवाली चौक और थाना चौक से ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है. दरभंगा में शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जानकारी के मुताबिक यह शख्स बीमारी के दौरान एंबुलेंस से दरभंगा पहुंचा और सिमरी में अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ने के बाद रिक्शा से दरभंगा शहर पहुंचा था. पॉजीटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करके सेनिटाइज कराया है और आसपास के लोगों को जांच के लिए भेजा जा रहा है.




वही पटना में भी 1 दिन में 5 नए मामले सामने आए हैं. पटना में जो 5 मरीज सोमवार को मिले हैं उनमें से चार का संबंध पटना एयरपोर्ट से है. वही एक मामला नौबतपुर का है जहां 2 साल का एक शिशु कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गया है. पटना में अब कुल मरीजों की संख्या 39 हो गई है. पटना के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एक स्टाफ संक्रमित मिलने के बाद उस बैंक के सभी 84 लोगों की जांच की गई थी और उन सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं.

मुंगेर 90 मरीजों के साथ टॉप पर है. सोमवार को रोहतास में एक साथ 16 मामले सामने आए जिसके बाद वहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इधर नालंदा में भी एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है जिसके बाद नालंदा में अब कुल मरीज 35 हो गए हैं. वही भोजपुर में भी आज 7 नए मामले सामने आए के बाद भोजपुर में कुल मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

पीएनसी

Related Post