आरा,23 फरवरी. नेहरू युवा केंद्र भोजपुर युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले जिला स्तरीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम आगामी 26 फरवरी को हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में होना तय हुआ है. उक्त जानकारी पटना नाउ को जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने दी.

नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता भी किया जिसमें कार्यक्रम की रूप-रेखा के बारे में मीडिया को ब्रीफिंग दी गयी. इस प्रेस वार्ता में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह, नमामि गंगे परियोजना की जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह नेहरू युवा केंद्र की कार्यक्रम सहायक और लेखा पाल सरिता शर्मा और युवा उपस्थित थे.




जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह के अनुसार कार्यक्रम चार सत्रों का होगा. इन चारों सत्रों के विषय-वस्तु अलग-अलग रहेंगे.

ऐसा होगें कार्यक्रम के चारो सत्र :

पहला सत्र :
यह कार्यक्रम का शुरुआती और पहला सत्र होगा जिसमें जी-20 व भारत को मिली अध्यक्षता के महत्व पर चर्चा होगी.

दूसरा सत्र :
यह सत्र देश में मिलेट के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा देने पर आधारित होगा क्योंकि मिशन लाइफ एवं वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में देखा जा रहा है.

तीसरा सत्र :
यह सत्र स्थानीय लोगों से जुड़ाव का होगा. इस सत्र में स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं के द्वारा विभिन्न विषय पर वाद-विवाद आयोजित होगा.

चौथा सत्र :
आखिरी सत्र स्थानीय भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए होगा जिसमें लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी और लोक कलाओं की झलक से लोग रु-ब-रु होंगे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post