36 स्कूल कॉलेजों की मान्यता रद्द

By Amit Verma Sep 7, 2016

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 36 स्कूल/कॉलेजों की मान्यता सस्पेंड कर दी है.इस तरह अब तक कुल 88 स्कूल/कॉलेजों की मान्यता निलंबित की जा चुकी है BSEB के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि पिछले 2 साल में BSEB द्वारा दी गई विद्यालयों/महाविद्यालयों की सम्बद्धता की जाँच के बाद मंगलवार को 36 विद्यालयों/महाविद्यालयों की संबद्धता को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इन विद्यालय/महाविद्यालयों को  कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसका जवाब इन्हें 15 दिनों में देना है. इसके अलावा 2 विद्यालय/महाविद्यालयों पर FIR दर्ज करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है,क्योंकि इन विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा संबद्धता का पत्र मिलने के पहले ही छात्र/छात्राओं का नामांकन कर लिया गया था.




Related Post