अब भोजपुर जिले के चर्च में भी पढ़ाई जाएगी भोजपुरी

By pnc Sep 7, 2016

चित्र-लेखन पद्धति से बनाएंगे साक्षर
आरा में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का हुआ उद्घाटन
भोजपुरी में बांटी गयी पुस्तक “हमारो आसा”
bhojpuri-mobile-ringtones-free-download-1

आरा नगर में भोजपुरी प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का उद्घाटन व पाठ्य सामग्री वितरण शहर के महाराणा प्रताप नगर में किया गया. यह आयोजन कैथोलिक मिशन के पास माराथना प्रेयर हाउस के तत्वावधान में किया गया. जिसका शुभारम्भ सेवा विकास ट्रस्ट के जिला को-ऑर्डिनेटर दिनेश मरांडी ने किया. पास्टर अनिल जिउत ने प्रौढ़ शिक्षा केंद्र के प्रेरकों के बीच गैस लाईट,स्टैंड,ब्लैक चार्ट, दवाई तथा फलदार वृक्ष के पौधों को भी बांटा. इस दौरान निरक्षर ग्रामीण महिला और पुरुषों को भोजपुरी भाषा में साक्षर बनाने के लिए साहित्य की पुस्तक ‘हमारो आशा’ की भोजपुरी अनुवाद भी वितरित किया गया. संसाधन व पाठ्य सामग्री देकर बभनौली, धरहरा, कुतुबपुर, परासिया में खोले गए केंद्रों पर प्रेरकों को भेज गया. बताते चलें कि विशेष प्रशिक्षण प्राप्त प्रेरक प्रौढ़ महिला-पुरुषों को चित्र-लेखन पद्धति द्वारा साक्षर बनाएंगे. साथ ही साथ केंद्रों पर स्वास्थ्य जागरूकता व रोजगार के भी प्रशिक्षण दिए जाएंगे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा केंद्र का मुख्य उद्देश्य पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण, जल का सदुपयोग व भोजपुरी भाषा का सम्मान करना है. मौके पर चन्दन, शुभम, रामावतार, शैलेन्द्र, संजय चौधरी, अरविंद, रानी, कंचन, लालचंद, आराधना और अनमोल उपस्थित थे.




Related Post