पाटलिपुत्र स्टेशन पर RPF की सराहनीय पहल

By Amit Verma Sep 6, 2016

रेल सुरक्षा बल के जवान स्लम के बच्चों के लिए चला रहे स्कूल

जो बच्चे रेलवे स्टेशन के कभी चक्कर लगाया करते थे वे आज उसी परिसर में बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं यह सब सम्भव हो पाया है रेल सुरक्षा बल दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष चंद्रन के अभिनव प्रयास से.आयुक्त ने जब बच्चों को इधर उधर घूमते हुए देखा तो निश्चय किया कि वे इनके लिए स्टेशन परिसर में एक अस्थाई स्कूल खोलेंगे .अब उनकी परिकल्पना मूर्त रूप ले चुकी है. जिसके तहत रेल सुरक्षा बल ने पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास रहने वाले स्लम के बच्चों को पढ़ाने के लिए रेल परिसर में एक अस्थायी स्कूल चलाना शुरू कर दिया है.जिसमें रेल सुरक्षा बल के प्रयास से आसपास के लगभग 60 बच्चे रोजाना पढ़ने के लिए आ रहे हैं. बच्चों को किताब,कॉपी,स्लेट,पेन्सिल के साथ साथ स्कूल बैग सबकुछ रेल सुरक्षा बल की ओर से मुहैया कराया गया है.आयुक्त का प्रयास रंग लाया और अब इन प्रयासों से स्टेशन के आस-पास के बहुत से बच्चे जो पहले दिन भर यूं ही भटका करते थे अब समुचित शिक्षा पा रहे है.पाटलिपुत्रा स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज आर आर कश्यप के मुताबिक रेल की सुरक्षा के साथ-साथ इन स्लम बच्चों को शिक्षा देना समाज और देश हित में कार्य करना है.सुरक्षा बल के इन प्रयासों को राजकीय रेल पुलिस के जवान भी सहयोग कर रहे हैं.आस पास के लोगों ने रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना की है.
unnamed (1)
unnamed




रिपोर्ट –

Related Post