21 जनवरी को इन रास्तों का करें इस्तेमाल

By Amit Verma Jan 20, 2017

अगर आप पटना में रहते हैं या 21 जनवरी को पटना आने की सोंच रहे हैं तो आप किन रास्तों से होकर बेरोकटोक जा सकते हैं, इसकी भी प्लानिंग की है पटना ट्रैफिक पुलिस ने. चाहे आप किसी भी दिशा से पटना आ रहे हों या फिर पटना से बाहर किसी भी दिशा में जा रहे हों, तो आप नीचे दिए गए रास्तों/मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनपर मानव श्रृंखला का कोई कार्यक्रम नहीं है. बता दें कि 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मानव श्रृंखला वाले रास्तों में आम लोगों के ट्रैफिक बंद रहेगा.  

इन रास्तों का करें इस्तेमाल




  • पटना शहर में पूरब (बख्तियारपुर) की ओर से आने वाले वाहन टोल प्लाजा, न्यू बाइपास, सिपारा, बेउर, अनिसाबाद से शहीद चौक होते हुए दानापुर, खगौल की ओर जा सकेंगे. साथ ही, अनिसाबाद से न्यूबाइपास फोरलेन, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक सड़क के बायें तरफ से वाहन जा सकेंगे.
  • जीरोमाइल से उत्तर (दाहिने) की ओर मुड़कर धनुकी मोड़ होते हुए धनुकी नीचे, कुम्हरार, पुरानी बाइपास होते हुए चिरैयांटाड़ पुल से करबिगहिया (पटना जंक्शन) होते हुए मीठापुर आरओबी, GPO गोलम्बर ऊपर, R BLOCK, हार्डिंग रोड होते हुए पटेल गोलम्बर से हवाई अड्डा, वेटनरी कॉलेज, BIT मेसरा होते हुए जगदेव पथ से आशियाना मोड़ से राजीवनगर होते हुए दीघा से दानापुर की ओर जा सकेंगे.
  • जीरोमाइल से गया/जहानाबाद की ओर जाने वाले वाहन मसौढ़ी मोड़ से सड़क के बायें तरफ सम्पतचक, गौरीचक, धनरूआ होते हुए जा सकेंगे. साथ ही जहानाबाद की ओर से आने वाले वाहन मसौढ़ी बाजार से पुनपुन बांध से परसाबाजार से सिपारा फोरलेन होते हुए पटना आ सकेंगे.
  • पटना में पश्चिम की ओर से आने वाले वाहन बिहटा से नेउरा, दानापुर होते हुए खगौल-लख होते हुए पटना आ सकेंगे.
  • पटना से अरवल/औरंगाबाद की ओर जाने वाले वाहन AIIMS, नौबतपुर लख से सीधे बिक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज से अरवल की ओर जा सकेंगे.
  • पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा से बायें बेली रोड के दक्षिणी फ्लैंक, आयकर गोलम्बर, हड़ताली मोड़ होते हुए शेखपुरा ओवरब्रिज नीचे से सीधे सगुना मोड़ से बायें दानापुर स्टेशन से दाहिने सरारी गुमटी होते हुए बिहटा चौक से सीधे कोईलवर पुल तक जा सकेंगे.
  • कारगिल चौक से दीदारगंज तक जाने वाले वाहन अशोक राजपथ के विकल्प के रूप में बाकरगंज, बारीपथ से मुसल्ल्हपुर हाट, निचली सड़क होते हुए डंका इमली से NMCH होते हुए अगमकुआँ ROB से निचली रोड होते हुए जायेंगे.
  • कुर्जी की ओर से आने वाले वाहन अशोक राजपथ पर न चलकर कुर्जी मोड़ से दाहिने होते हुए पाटलिपुत्रा, बोरिंग रोड होते हुए पश्चिमी बोरिंग कनाल रोड, हड़ताली मोड़ दारोगा राय पथ, R BLOCK होते हुए पटना जंक्शन जा सकेंगे. साथ ही, हार्डिंग पार्क के पास फ्लाइओवर होते हुए मीठापुर जा सकेंगे.
  • पटना हवाई अड्डा तक जाने के लिए पटना जंक्शन से बेली रोड होते हुए IPS मोड़ से पटेल गोलम्बर होते हुए जा सकेंगे. साथ ही, कुर्जी, राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा आदि स्थानों से हड़ताली मोड़ होते हुए बेली रोड से IPS मोड़ से पटेल गोलम्बर होते हुए जा सकेंगे.
  • पटना से वैशाली (हाजीपुर) की ओर जाने वाले वाहन न्यू बाइपास होते हुए जीरोमाइल, धनुकी मोड़ उपर होते हुए बायें फ्लैंक से गांधी सेतु पुल होकर जा सकेंगे.

इसके अतिरिक्त जिन मार्गां पर कोई मानव श्रृंखला नहीं है, वहां किसी भी प्रकार के वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध नहीं है. वहां सभी वाहन अनुमान्य होंगे.

ये भी पढ़ें.

मानव श्रृंखला के नाम 21 जनवरी की यातायात व्यवस्था

Related Post