मानव श्रृंखला के नाम 21 जनवरी की यातायात व्यवस्था

By Amit Verma Jan 20, 2017
21 जनवरी को पटना के सभी प्रमुख मार्गों पर 5 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा ट्रैफिक
केवल विशेष और इमरजेंसी सर्विस वाली गाड़ियों को होगी इजाजत

अगर आप 21 जनवरी को पटना शहर के किसी मुख्य मार्ग से गुजरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा ठहरिए. कहीं निकलने से पहले जरा इस ट्रैफिक प्लान पर एक नजर डालिए जो खास ह्यूमन चेन के मद्देनजर बनाया गया है. शराबबंदी अभियान के तहत बनाए जाने वाले इस मानव श्रृंखला का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख लोग शामिल होंगे. गांधी मैदान में बिहार के नक्शे के आकार का ह्यूमन चेन बनाया जाएगा. इस चेन की चार अलग-अलग शाखाएं अलग-अलग दिशाओं में निकलेंगी जो पटना जिले की सभी सीमाओं तक जाएंगी. सिर्फ यही नहीं, शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भी मानव श्रृंखला बनेगी. इसे लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम लोगों के लिए इन रूटों पर ट्रैफिक बंद रहेगा.




लेकिन प्रशासनिक, पुलिस, न्यायपालिका, मानव श्रृंखला के आयोजन में शामिल वाहन, आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेन्स, अग्निशमन सेवा वाहन, पानी टैंकर, वैसे वाहन जो किसी मरीज को लेकर जा रहे हों और अनुमति प्राप्त मीडिया के वाहन ही मानव श्रृंखला के रूट पर चल सकेंगे. मानव श्रृंखला रूट में वकीलों या मुकदमों के परिवादियों को भी आने जाने की सुविधा दी जायेगी.

गांधी मैदान के चार गेट्स से मानव श्रृंखला प्रारंभ होगी.

  1. गेट नं 1 से मानव श्रृंखला प्रारंभ होकर बिस्कोमान, जेपी गोलम्बर, स्वामीनंदन तिराहा, डाकबंगला, आयकर गोलम्बर, सगुना मोड़ से आगे शेरपुर होते हुए आरा मोड़, बिहटा होते हुए कोईलवर पुल से आगे तक जायेगी.
  2. गेट नं 7 से मानव श्रृंखला प्रारंभ होकर कारगिल चौक, पीरबहोर, सुल्तानगंज, आलमगंज, होते हुए अशोक राजपथ में दीदारगंज एवं आगे तक जायेगी.
  3. गेट नं 5 से मानव श्रृंखला प्रारंभ होकर गोलघर, राजापुर पुल, मैनपुरा, दीघा, दानापुर, जैतपुर होकर आरा गोलम्बर पर मानव श्रृंखला से मिल जायेगी.
  4. गेट नं 10 से प्रारंभ होकर रामगुलाम चौक, एक्जीविशन रोड फ्लाई ओवर, पुरानी बाइपास में राजेन्द्रनगर होते हुए धनुकी मोड़ उपरी तरफ जायेगी. यहां से मानव श्रृंखला दायें मुख्य सड़क पर गंगाब्रिज के तरफ पाया नं-38 और आगे तक जायेगी और धनुकी मोड़ दायें उपर से जीरोमाइल, मसौढ़ी मोड़, सम्पतचक और आगे तक जायेगी.

पटना के इन इलाकों में भी बनेगी मानव श्रृंखला

  • पुनाईचक (बेली रोड) से शुरू होकर इको पार्क, चिड़ियाखाना गेट नं-2, पटेल गोलम्बर, चितकोहरा गोलम्बर से दाहिने मुड़कर अनिसाबाद गोलम्बर, फुलवारी थाना, एम्स होते हुए नौबतपुर, बिक्रम दुल्हिन बाजार, पालीगंज होते हुए अरवल जिला की सीमा तक मानव श्रृंखला जायेगी.
  • चिरैयाटाड़ आरओबी दक्षिण छोर से करबिगहिया, मीठापुर बस स्टैण्ड होते हुए न्यू बाईपास फोर लेन तक और सिपारा परसा बाजार, पुनपुन बांध होते हुए मसौढ़ी एवं आगे तक मानव श्रृंखला जायेगी.
  • आईपीएस मेस मोड़ से राजेन्द्र चौक से चिड़ियाखाना गेट नं-2 तक

ये भी पढ़ें

21 जनवरी को इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Related Post