7 घंटे में 151किलोमीटर का किया साइकिल से सफर

151 किलोमीटर लगातार साइकिल चलाकर आरा के लाल नीरज कुमार ने किया कमाल.

आरा. साइकिल से लंबी दूरी करना कठिन काम है. लोग अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए प्रायः साइकिल चलाया करते हैं लेकिन लगातार 1 घंटे से 2 घंटों तक चलना बहुत ही मुश्किल भरा पल होता है लेकिन पिछले दिनों भोजपुर के एक 16 वर्षीय लड़के ने 13 फरवरी 2022 को ओडिशा की राजधानी एवं मंदिरों का शहर भुवनेश्वर मे आयोजित गोल्डन ट्राइंगल साइकिल चैंपियनशिप (चौथा संस्करण) 2022 मे 151 किलोमीटर लगातार साइकिल चलाकर सबको चौंका दिया है। भोजपुर का लाल आरा के नीरज कुमार ने कमाल दिखाया है.

साइकलिंग के लिए तय रूट भुवनेश्वर धौली के अशोका पिलर से शुरू हुआ पूरी और मलतीपतपुर होते हुए चंद्रभागा, कोणार्क से वापस धौली अशोका पिलर के पास भुवनेश्वर मे समाप्त हुआ . नीरज कुमार ने 151 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 15 मिनट में तय किया . जिसका उद्घाटन संजीव पांडा ने सुबह 6:30 बजे झंडा दिखाकर किया था.
इस साइकलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभागियों की न्यूनतम उम्र 16 साल रखा गया था .




मूल रूप से अनांइठ आरा के रहने वाले नीरज कुमार शुरू से ही खेलकूद एवं क्रिकेट में बहुत बढ़-चढ़कर भाग लेते थे . जिस कारण इनके दोस्त इनको बलेठा नाम से पुकारा करते थे l इनकी स्कूली शिक्षा हित नारायण क्षत्रीय (+2) विद्यालय, आरा एवं उच्च शिक्षा हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, आरा से संपन्न हुआ है . नीरज कुमार भोजपुर जिले में विख्यात पूर्व प्राचार्य डॉ वंशीधर शर्मा के पुत्र एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार कौशलेश कुमार के छोटे भाई हैं . नीरज अपनी इस उपलब्धि को अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को समर्पित किया है . ये शुरुआती दिनों में एनसीसी में भी सक्रिय रहे l

नीरज कुमार अभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अंतर्गत भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं सदैव अपने देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं .

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post