11 हजार किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनेगी बिहार में 

By pnc Jan 8, 2017

हेलिकॉप्टर और ड्रोन से होगी फोटोग्राफी

 इसरो से भी स्पेस फोटोग्राफी की ली जाएगी  मदद 




बन सकता है शराबबंदी मुहिम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 

 

 

बिहार में शराबबंदी के मुहिम को नरेंद्र मोदी का समर्थन और वाहवाही क्या मिल गई नितीश कुमार ने इस मुहीम को दुनिया के सामने लाने की कवायद में जुट गए है.बिहार में शराबबंदी को लेकर एक मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी चल रही है जिसमें स्कूलों के बच्चे, शिक्षक और अभिभावकों को मानव श्रृंखला में जोड़ कर 5000 किमी लम्बी श्रृंखला की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा था लेकिन अब नीतीश कुमार ने इस लम्बाई को 11 हजार किमी करने को कहा है.इस योजना को अमली जाम पहनाने में लगे अधिकारियों की माने तो पूर्व में तय 21 जनवरी के कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है,अब इस कार्यक्रम में लगभग दो करोड़ लोगों को जोड़ना है और 11 हजार किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनानी है .राज्य के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह के अनुसार इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बिहार के अभियान में शामिल हो और आस पड़ोस के राज्यों के साथ देश में इस मुहीम का असर दिखे.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस बड़े कार्यक्रम की तस्वीर लेने के लिये हेलिकॉप्टर और ड्रोन से फोटोग्राफी कराने के साथ-साथ इसरो से भी स्पेस फोटोग्राफी करने के लिये संपर्क किया है. साथ ही सरकार का प्रयास यह भी होगा कि एक रिकॉर्ड बने और लोगों में चेतना जागृत हो .

By pnc

Related Post