स्वयंसेवी संगठन भी कर रहे है बाढ़ पीड़ितों की मदद

बाढ़ की विभीषिका के बाद लोगों की मदद में मनेर का युवा संघ आगे आया है.संघ ने जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए केला और सेव का वितरण किया.युवा संघ बच्चों का भी पूरा ख्याल रख रहा है उनके बीच बिस्किट और फलों का वितरण भी कर रहा है.मां वैष्णव देवी ट्रस्ट भी शुक्रवार को खाने के पैकेट का वितरण करेगा.
b6cce80c-a98e-40bd-8d17-3d760fb04e51

9bcfe1f7-435c-48b6-bb68-90400c76d6b8




93e427c5-b2bd-4414-a709-c4849ae06016