शाहपुर में भी लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला

By pnc Jan 21, 2017

एक अजीब सी जोश के साथ नशामुक्ति एवं शराबबंदी के लिए मानव श्रृंखला निर्माण में क्षेत्र को लोगो में गजब का उत्साह देखा गया.शनिवार के दिन सुबह के करीब 10 बजे के बाद से ही मानव श्रृंखला बनाने के लिए शाहपुर एन एच 84,गौरा पथ,शाहपुर-बनाही पथ तथा शाहपुर-भरौली पथ पर जन सैलाब इस कदर उमड़ पड़ा कि मानव श्रृंखला से ज्यादा लोगो की सहभागिता हो गई.




स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने विधान सभा की जनता को बधाई देते हुए कहा कि शाहपुर  जनता उम्मीद से ज्यादा सहयोगात्मक रही.इस दौरान ग्रामीणों एवं समाजसेवियों द्वारा मानव श्रृंखला में शामिल लोगो को जलपान करते दिखे.मानव श्रृंखला के लिए सभी पथों पर यातायात पुलिस ने बंद करा दिया साथ ही इसकी मॉनिटरिंग वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर कुमार रविन्द्र तथा बीडीओ प्रशांत कुमार द्वारा किया जाता रहा.इसमें सबसे ज्यादा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही.वही मानव श्रृंखला में जदयू,राजद तथा कांग्रेस,सभी विभागों आंगनबाडी सेविका,सहायिका,शिक्षक,जविप्र विक्रेता,दवा विक्रेता संघ,जीविका,स्वास्थ्य विभाग, विकास मित्र,आवास सहायक,कृषि विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल रहे.वही भारी संख्या में प्रखंड के जनप्रतिनिधियो ने भी मानव श्रृंखला में भाग लिया.जिसमे प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी,उपप्रमुख संतोष पासवान,पूर्व नप अध्यक्ष गुड्डू यादव,जदयू नेता अभय सिंह, मुक्तेश्वर मिश्र,राजद अध्यक्ष शिवप्रसन्न यादव,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश यादव,रवि यादव,कांग्रेस अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी,रघुराज ओझा,दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंटू दुबे,डीलर संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह,किसान श्री उमेश चंद्र पांडे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

By pnc

Related Post