आज का पंचांग

By pnc Sep 7, 2016


श्री संवत -2073
शक -1938
फसली -1423
ईसवीय सन् 2016
7 सितंबर दिन बुधवार तदनुसार भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि रात 10 बजकर 46 मिनट तक. तदुपरांत सप्तमी तिथि. नक्षत्र विशाखा रात 11 बजकर ५३ मिनट तक. तदनंतर अनुराधा नक्षत्र. सूर्योदय सुबह 5 बजकर 48 मिनट.सूर्यास्त शाम 6 बजकर 12 मिनट.
आज सूर्य षष्ठी व्रत है.आज लोलार्क षष्ठी व्रत भी मनाया जाता है.मान्यता है कि काशी के समीप भदैनी के लोलार्क कुंड में स्नान से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.




By pnc

Related Post