बढ़ते आपराधिक वारदात के लिए नेता ही जिम्मेवार- पप्पू
अजय सिंह की बीवी, पप्पू पांडेय, अशोक महतो की बीवी, बिंदी यादव की पत्नी, राजवल्लभ यादव, लेसी सिंह, बीमा भारती, गोपाल मंडल, सुनील पांडेय, हुलास पांडेय, धूमल सिंह को किसने दिया टिकट ?
सत्ता, वोट और कुर्सी के लिए नेताओं ने अपराधियों को महामंडित किया है और उनका इस्तेमाल किया है. नेताओं ने अपने स्वार्थ में अपराधी पैदा किए , उनको पाला-पोसा बढ़ते आपराधिक वारदात के लिए नेता ही जिम्मेवार हैं. ये बातें पटना में संवाददाताओं से सांसद पप्पू यादव ने कही.उन्होंने कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया और उनके खिलाफ सर्वाधिक मुकदमे भी लालू यादव व राबड़ी देवी के राज में हुए. अनंत सिंह को लालू यादव ने अपराधी बनाया लालू ने ही राधाचरण सेठ को गांजा माफिया बनाया . राजनीतिज्ञों ने अपनी जाति के अपराधियों को महिमामंडित कर दिया और इस्तेमाल के बाद फेंक दिया. हमने कहा कि सरकार शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी कर रही है लेकिन सरकार सूरजभान की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई , रामा सिंह की जमानत के खिलाफ क्यों नहीं गई । नरसंहारों के आरोपियों की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई . विधायक अनंत सिंह को लगातार जमानत मिल रही है, सरकार उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जा रही है. अनंत सिंह की हाईकोर्ट में पैरवी भी जदयू के विधान पार्षद पीके शाही कर रहे हैं. भाजपा को टुन्ना पांडेय, रामा सिंह और सूरजभान सिंह को लेकर भी रुख साफ करना चाहिए. सभी दलों के नेताओें ने वोट के लिए कुकर्म किया है. राजद, जदयू, भाजपा सभी ने अपराधियों को संरक्षण दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने माफियाओं का सहारा लिया है. हम नीतीश कुमार और लालू यादव से पूछना चाहते हैं कि अजय सिंह की बीवी, पप्पू पांडेय, अशोक महतो की बीवी, बिंदी यादव की पत्नी, राजवल्लभ यादव, लेसी सिंह, बीमा भारती, गोपाल मंडल, सुनील पांडेय, हुलास पांडेय, धूमल सिंह को क्यों टिकट दिया गया.पप्पू यादव ने कहा कहा कि जाति और वोट के आधार पर अपराधियों का वर्गीकरण नहीं होना चाहिए. अपराधी, अपराधी है और उसका महिमामंडन बंद होना चाहिए. सभी पार्टियों ने वोट की खातिर बिहार को बर्बाद किया है. अब बिहार और बिहारवासियों के विकास के लिए अपराध की राजनीति बदं होनी चाहिए. हमने मुख्यमंत्री से मांग की कि पत्रकार हत्याकांड के आरोपी के साथ फोटो वायरल होने वाले स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बर्खास्त किया जाना चाहिए.