आज विश्व गौरैया दिवस है. पूरी दुनिया में और खासकर बिहार में इस पक्षी को बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. बिहार का वन एवं पर्यावरण विभाग हर महीने गौरैया नाम से एक पत्रिका का प्रकाशन भी करता है.

लेकिन क्या आपने भी अपना योगदान दिया है इस प्यारी सी औऱ कभी हर घर-आंगन में फुदकने वाली इस चिड़िया के लिए. अगर हां तो शेयर करिए अपने अनुभव, अपना योगदान, फोटो आदि आज ही हमारे मेल आईडी पर- editor@patnanow.com पर.
