वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो जल्दी करें, 31 अक्टूबर तक का है वक्त

By Amit Verma Oct 4, 2016

b25a7bfd-7544-44d4-8dd0-c8af6da53f01

निर्वाचक सूची  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017




वोटर लिस्ट में दो जगह है नाम तो हो सकती है कार्रवाई

31 अक्टूबर तक नाम जोड़ने या हटाने की दे सकते हैं अर्जी

अपने बूथ लेवल ऑफिसर से करें संपर्क

मतदाता सूची  में अगर दो जगह आपके नाम पाए गए तो आप पर कारवाई भी हो सकती है .ऐसे लोगों से जिलाप्रशासन ने कहा कि है कि जल्द से जल्द वैसे लोग अपना नाम और जानकारी मतदाता सूची में ठीक करा लें .ये बात पटना के जिलाधिकारी संजय  कुमार अग्रवाल ने कही. मतदाता सूची में  लोगों के मोबाइल नंबर भी  शामिल किए जाएंगे जिससे उन्हें एसएमएस द्वारा सूचनाएं समय -समय पर भेजी जा सकें. निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार किसी भी हालत में मोबाइल नंबर सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे. वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए जिले के निर्वाचक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक लिंगानुपात बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर अपने बी एल ओ  के माध्यम से वैसे नाम को हटाएंगे जिनके नाम दो बार मतदाता सूची में अंकित है. वैसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम भी मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए.

01.010.2016 से  31.10.2016 तक के बीच दावा और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी

30.11.2016 तक दावा और आपत्तियों का किया जाएगा निष्पादन

10 जनवरी 2017 को वोटर लिस्ट का होगा अंतिम प्रकाशन

 

Related Post