माल्या भगोड़ा घोषित,9 हजार करोड़ रुपये है बकाया

By pnc Nov 10, 2016

माल्या के पास भारतीय  समेत 17 बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये बकाया हैं.

भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भागे बिजय माल्या को  मुंबई की एक स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने  ‘भगोड़ा’ घोषित किया है. कोर्ट ने माल्या की सभी घरेलू संपत्ति, शेयर और डिबेंचर को जब्त करने का आदेश दिया है.साथ ही उसकी कंपनियों पर भी कब्ज़ा लेने की बात कही है .इसके पूर्व  बॉम्बे हाईकोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषि‍त कर चुका है, तो सुप्रीम कोर्ट ने उनको हलफनामा दायर कर देश-विदेश में जमा की गई सारी संपत्ति की जानकारी देने को कहा था.




images-1

इधर  भारत ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री डेरेसा मे के भारत दौरे पर माल्या सहित करीब 60 वांछित लोगों को प्रत्यर्पित करने को कहा ताकि उन्हें यहां न्याय की जद में लाया जा सके.सूत्रों के अनुसार विजय माल्या को भारत लाने की तैयारी की जा रही है जिससे कर्ज की वसूली की जा सके .

Related Post