‘परमाणु हमला कर सकता है भारत’

By pnc Nov 11, 2016

परमाणु हथियारों के पहले इस्ते़माल नहीं करने संबंधी नीति से अपने को नहीं ‘बांधना’ चाहिए

जरुरत पड़ी तो हम भी परमाणु हमले के लिए तैयार 




ये है मेरी व्यक्तिगत राय 

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान

‘अगर पहले से तैयार रणनीति का पालन किया जाए या आप परमाणु मुद्दे पर किसी रुख पर कायम रहते हैं तो मुझे लगता है कि आप परमाणु हथियारों के मामले में अपनी शक्ति को खो रहे हैं. लोग कहते हैं कि भारत, पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करने के विचार को मानता है. मुझे इस विचार से खुद को क्यों बांधे रखना चाहिए. इसके बदले मुझे यह कहना चाहिए कि हमारा देश एक जिम्मेदार परमाणु ताकत है और मैं गैरजिम्मेदाराना तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं करूंगा. ऐसा मेरा मानना है.ये बातें डिफेन्स मिनिस्टर ने एक कार्यक्रम में कही .भारत-पाक के रिश्तों में बढ़ रही तल्खियों के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वह निजी तौर पर मानते हैं कि भारत को परमाणु हथियारों के पहले इस्ते़माल नहीं करने संबंधी नीति से अपने को नहीं ‘बांधना’ चाहिए.इस बयान के आने के बाद रक्षा मंत्रालय ने साफ़ कर दिया है कि ये उनके अपने विचार है .

manohar-parrikar

By pnc

Related Post