नगर निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी शराब की तस्करी

By Amit Verma May 1, 2017

नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार में शराब की तस्करी जोरों पर है. शराबबंदी के बावजूद नशे के आदी और चुनाव में वोट खरीद को लेकर भी विदेश शराब की खेप लगातार पटना और इसके आसपास के इलाकों में पहुंच रही है. इधर पटना पुलिस ने भी नगर निकाय चुनाव को लेकर छापेमारी तेज कर दी है. इसका नतीजा देखने को मिला जब पटना के दीदारगंज और फतुहा से सैकड़ों बोतल विदेशी शराब जब्त की गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है.

  




बता दें कि पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल टैक्स प्लाजा के पास गश्त के दौरान पुलिस ने विदेशी शराब से भरा ऑटो पकड़ा. पुलिस को देखते ही ऑटो चालक फरार हो गया. ये विदेशी शराब हरियाणा से पटना लाई जा रही थी. पुलिस शराब से भरा ऑटो को जब्त कर छान-,बीन में जुट गई है.

इधर पटना सिटी अनुमंडल के फतुहां थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके से पुलिस ने रिटायर्ड सप्लाई इंस्पेक्टर के अर्ध निर्मित मकान से 250 काटून में भरा 3000 विदेशी शराब बोतल बरामद किया है

पुलिस रिटायर सप्लाई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है.

 

पटनासिटी से अरुण

Related Post