वासंतीय नवरात्र पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

By Amit Verma Mar 29, 2017

वासंतीय नवरात्र आज से शुरू हो गया है. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ माँ शैलपुत्री की पूजा सभी देवी मन्दिरों और पूजा स्थलों पर पूरे वैदिक मन्त्रों के साथ शुरू हो गई है.




इस नवरात्र में सभी मौसम और ऋतुओं का परिवर्तन होना खेतो में हरियाली और नये नये फसलों और फलों की पैदावार होगी. इस वासंतीय नवरात्र में माता का आगमन नाव से और विदाई हाथी पर होगा. यानि आना और जाना दोनों शुभ संकेत है.
पटना की बड़ी पटनदेवी में पूजा का महत्व और नवरात्र के बारे में क्या कहा बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गीरी ने-
https://youtu.be/EM3KhQdIgVw
आज शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर समेत सभी देवी मन्दिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई. जय माता दी की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
पटनासिटी से अरुण
नवरात्र के मौके पर पटना में भव्य भगवती जागरण में आप हो सकते हैं शामिल

Related Post