इंतजार ख़त्म 19 जुलाई को होगी इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता




पटना के स्कूली छात्रों के लिए सबसे प्रतिष्ठित ब्रदर रेमंड पेंटिंग प्रतियोगिता

लोयोला हाई स्कूल, पटना में है कार्यक्रम का आयोजन

 अनुशासन , नैतिकता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण तैयार किया ब्रदर रेमंड ने –  ब्रदर जॉनसन वी.जॉर्ज

पटना:11 जुलाई 13वें ब्रदर रेमंड मेमोरियल इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन 19 जुलाई 2025 को लोयोला हाई स्कूल, पटना में किया जाएगा. पेंटिंग प्रतियोगिता 19 जुलाई को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी और परिणाम की घोषणा 11:00 बजे की जाएगी. ब्रदर रेमंड मेमोरियल इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो ब्रदर रेमंड की स्मृति में हर साल आयोजित किया जाता है. यह आयोजन पटना के स्कूली छात्रों के लिए सबसे प्रतिष्ठित पेंटिंग प्रतियोगिता बन गया है.

जानकारी देते हुए ब्रदर जॉनसन वी. जॉर्ज ने बताया कि ब्रदर रेमंड एक समर्पित शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्रों के प्रेरणास्रोत थे, जिनका जीवन शिक्षा, सेवा और करुणा के मूल्यों से ओतप्रोत था. वे विशेष रूप से ईसाई मिशनरी स्कूलों में कार्यरत रहे, जहाँ उन्होंने अनुशासन, नैतिकता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण निर्मित किया. ब्रदर रेमंड का जीवन विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, समर्पण और समावेशी शिक्षा को समर्पित रहा. वे न केवल एक शिक्षक थे, बल्कि एक मार्गदर्शक, संरक्षक और प्रेरक शक्ति भी थे.

उन्होंने शिक्षा को एक मिशन के रूप में अपनाया और हजारों छात्रों के जीवन को दिशा दी. इंटर स्कूल होने के कारण, यह प्रतियोगिता कई प्रोफेशनल प्रतिभागियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करेगी. जिसका इंतजार पूरे साल प्रतिभागियों को रहता है.

PNCDESK

By editor

Related Post