राजद की बागडोर अब तेजस्वी के हाथ

RJD की कमान संभालेंगे तेजस्वी यादव

पार्टी नेताओं ने किया स्वागत




पटना।। राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव को आधिकारिक तौर पर अपना कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भोला यादव ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी नेताओं ने सहमति जताई.

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी नई दिशा में आगे बढ़ेगी और जनता के मुद्दों को और मजबूती से उठाया जाएगा.

दरअसल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी के अधिकतर महत्वपूर्ण निर्णय लेते रहे हैं. संगठनात्मक मामलों से लेकर राजनीतिक रणनीति तक उनकी भूमिका लगातार मजबूत होती जा रही है. पार्टी के भीतर भी उन्हें भविष्य के नेता के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा हो सकती है. कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर ठोस और सख्त निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है.

बहन रोहिणी ने कसा तंज

pncb

Related Post