रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बंग्लादेश को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

By om prakash pandey Mar 19, 2018

TeamIndia ने #Bangladesh को रोमांचक मुक़ाबले में दी शिकस्त, #NidahasTrophy पर किया कब्ज़ा… मैच के बाद बने कुछ रोचक आंकड़ें…❤

1. बांग्लादेश को टीम इंडिया के ख़िलाफ़ टी20 में जीत का इंतज़ार और बढ़ा… भारत की बांग्लादेश पर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार 8वीं जीत, किसी एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा लगातार जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड #Pakistan के नाम है, जिन्होंने #Zimbabwe को लगातार 9 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शिकस्त दी है…😲




2. रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारत ने 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 8 में जीत दर्ज की है, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 में एकमात्र हार श्रीलंका के ख़िलाफ़ इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में हासिल हुई थी…👌

3. बांग्लादेश की किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फ़ाइनल में लगातार पांचवीं हार, इससे पहले उन्हें ख़िताबी मुक़ाबले में सभी हार ढाका में नसीब हुई थी, घर से बाहर पहली बार बांग्लादेश फ़ाइनल खेल रही थी और यहां भी नतीजा नहीं बदल पाए…🤣

4. बांग्लादेश की तरफ़ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 1000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने #Mahmudullah… टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बांग्लादेश की तरफ़ सबसे ज़्यादा रन #TamimIqbal (1440) के नाम हैं और उनके बाद #ShakibAlHasan और #MushfiqurRahim हैं…😎

5. #WashintonSundar के लिए टूर्नामेंट रहा यादगार, टीम इंडिया की इस सुंदर खोज ने 5 मैचों में 14.25 की बेहतरीन औसत और 5.70 के अद्भुत इकोनॉमी रेट से टूर्नामेंट में संयुक्त तौर पर सबसे ज़्यादा 8 विकेट हासिल किए… सुंदर के अलावा #YuzvendraChahal को भी 8 विकेट मिले…🤗

6. #ShikharDhawan ने 5 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 39.60 की बेहतरीन औसत और 145.58 की लाजवाब स्ट्राइक रेट से इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 198 रन बनाए… जबकि टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर #KusalPerera रहे जिनके नाम 204 रन है…👌

7. भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में 7 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा, उनसे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में 7000 रन #ViratKohli और #SureshRaina के नाम था…😲

#INDvBAN #NidahasTrophy2018

साभार: सैय्यद इरशाद हुसैन

Related Post