राजधानी में अब घर बैठे ऑर्डर करिए फ्रेश फिश
एक मिस कॉल और ताजी मछली आपके घर


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मूल रूप से आइडिया अपने पिता जी के थोक मछली का व्यापार को देख कर आया . मैं तब से कुछ नया करना चाह रहा था. मैंने अपने बिज़नस को ही एक्सपैंड करने की सोचने लगा. काफी रिसर्च करने के बाद पता लगा की जो मैं सोच रहा हूँ वो भारत में अभी बस दो तीन जगह पर है.फिर मैंने इसको पटना (बिहार) में इसकी शुरुआत करने की ठानी और दो महीनों के बाद इसे स्टार्ट किया. बिहार में इसको खोलने का एक कारण तो ये था की मैं बिहारी हूँ और दूसरा ये की मैं भी बिहार से बाहर काफी साल रहा और वहां देखा की, अगर वहां कोई कुछ नया खोलता है तो लोग और सरकार दोनों मदद करती हैं. मैंने इसीलिए यहाँ बेस बनाया है. आखिर बिहार को भी बढ़ने का हक़ है . अगर इस स्मार्टफोन के समय में स्मार्ट बिज़नस नहीं शुरू करूँगा तो पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का भागीदार कैसे बनूँगा ?
ताज़े फिश का रिस्पांस मेरे उम्मीद से ज्यादा अच्छा निकला. मुझे पहले ही दिन लगभग 150 से 200 फ़ोन आएं और 20 आर्डर भी मिले जो की मेरे हिसाब से बहुत अच्छा है. लोग इसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. मेरे बिज़नस का प्लस पॉइंट यही रहेगा की मैं सिर्फ ताज़ा मछली दूंगा और पक्के वजन के साथ . इसकी गारंटी मैं इसलिए देता हूँ क्योंकि मुझे रोड पर लगाए दुकानदारों जैसी ग्राहक को सड़ी हुई मछली नहीं बेचनी मुझे, अपना स्टार्टअप स्टेबल करना है, जिसमें आपसी फायदा बेहद जरुरी हिस्सा है .आगे फ्यूचर में मैं ताज़े फिश का रिटेल शॉप खोलना चाहता हूँ, जिसपे मैंने काम करना स्टार्ट कर भी दिया है रिटेल शॉप से लोग फ्रेश पैक्ड फिश ले सकेंगे.