बिहार बोर्ड ने जारी किया STET 2025 का रिजल्ट
पेपर वन टू से ज्यादा पेपर वन में पास हुए अभ्यर्थी

पटना।। बिहार बोर्ड ने आज सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 4,42,214 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. CBT के माध्यम से दिनांक 14.10.2025 से 16.11.2025 तक आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित 4.42,214 अभ्यर्थियों में कुल 2,56,301 अभ्यर्थी (1,04,167 महिला अभ्यर्थी एवं 1,52,134 पुरुष अभ्यर्थी) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्णता का प्रतिशत 57.96% है.

अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल वेबसाइट https://bsebstet.org/ पर देख सकते हैं, जिसके लिए वेबसाइट के रिजल्ट लिंक पर जाकर User ID एवं पासवर्ड अंकित करते हुए अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि पेपर-1 (कक्षा 9-10 के शिक्षक हेतु पात्रता परीक्षा) में 2,46,415 अभ्यर्थी (1,07,229 महिला अभ्यर्थी एवं 1,39,186 पुरूष अभ्यर्थी) एवं पेपर-2 (कक्षा 11-12 के शिक्षक हेतु पात्रता परीक्षा) में 1,95,799 अभ्यर्थी (71,178 महिला अभ्यर्थी एवं 1,24,621 पुरुष अभ्यर्थी) सहित दोनों पेपर को मिलाकर कुल 4,42,214 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. समिति द्वारा आयोजित STET 2025 के पेपर-1 में CBT के माध्यम से कुल 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें सम्मिलित 2,46,415 अभ्यर्थियों में 1,54,145 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.56% है.

बिहार बोर्ड द्वारा पेपर-2 में CBT के माध्यम से कुल 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें सम्मिलित 1,95,799 अभ्यर्थियों में से 1,02,156 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 52.17% है. इस प्रकार STET, 2025 के पेपर-1 एवं पेपर-2 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को समिति द्वारा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. बता दें कि STET 2025 में पूछे गये प्रश्न बहुविकल्पीय थे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया था. परीक्षा में कुल 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें 100 अंक विषयवस्तु तथा 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित था.
अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस अवसर पर STET, 2025 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बधाई दिया गया. साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि इस पात्रता परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निराश न होकर और अधिक मेहनत तथा लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए ताकि STET की आगामी परीक्षा में उन्हें सफलता मिल सके.
pncb
