लालू-नीतीश को जनता की जान की चिंता नहीं : श्रीभगवान सिंह कुशवाहा 

By pnc Jan 15, 2017
मानवता के आधार पर नीतीश कुमार दें इस्‍तीफा : श्रीभगवान सिंह कुशवाहा 
 गंगापार संबलपुर दियारा में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल के बाद नाव पलने की घटना पर जन अधिकार पार्टी ने खेद जताया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्‍यक्ष सह पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकारी आयोजन के दौरान माकूल व्‍यवस्‍था नहीं होने से 40 लोगों से भरी नाव डूब गई, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर आ रही है. प्रशासिनक व्‍यवस्‍था पूरी तरह फेल हो चुकी है. इस घटना से साफ पता चलता है कि नीतीश कुमार और लालू यादव को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है. इसलिए नीतीश कुमार मानवता और नैतिक के आधार पर इस्‍तीफा दें.
उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आपदा या किसी अनहोनी से निपटने के लिए कोई व्‍यवस्‍था नहीं की गई थी. यह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन की सरकार संवेदनहीन हो गई है.सरकार को लोगों की जीवन से कोई मतलब नहीं है, इसलिए महागठबंधन के नेता दही – चूड़ा में मस्‍त हैं.

By pnc

Related Post