घर में रखा है सोना पड़ सकता है रोना

By pnc Nov 25, 2016

सरकार घरों में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है

गोल्‍ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है




नोटबंदी से नकदी आधारित सोने की तस्करी बाधित हो चुकी है

कालेधन के खिलाफ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. 500 और 1000 रुपए के नोटों पर लगाम लगाने के बाद सरकार अगला निशाना सोना हो सकता है. मीडिया की आ रही खबरों की मानें तो सरकार जल्द घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है. हालांकि, वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त की खबरों के बाद कई जगहों पर ज्वैलर्स के यहां छापेमारी की गई.

download-1

कालेधन में सोना खरीदने की खबरों के बीच अब सरकार घरों में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है. जिससे लोग कालेधन को सोने में निवेश नहीं कर पाए.गोल्‍ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत है. ऐसा आकलन है कि गोल्‍ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है. यह वैसे पैसे होते हैं जिन पर टैक्‍स नहीं दिया गया होता और जिसे लोग छुपा कर रखते हैं. अधिकारियों ने कहा कि नोटबंदी से नकदी आधारित सोने की तस्करी बाधित हो चुकी है. नकदी की कमी और कीमतें घटने से इस तिमाही में स्क्रैप गोल्ड की आपूर्ति भी आधी रह जाने की उम्मीद है.

By pnc

Related Post