पाक को मोदी ने ललकारा ,कहा भारत की ताकत का अंदाज नहीं

By pnc Nov 25, 2016

टास्क फोर्स बनाया है इंडस वॉटर ट्रीटी

भारत का पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान 




लड़ना है तो भ्रष्टाचार से लड़ो, कालेधन के खिलाफ लड़ो

लड़ना है तो गरीबी के खिलाफ लड़ो

untitled

पंजाब के भटिंडा  में एम्स का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान को ललकारा, बल्कि नोटबंदी पर भी बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान यहां से दूर नहीं है. सीमा पर रहने वाले, सीमा पार से होने वाले जुल्म सहते रहते हैं. अब पाकिस्तान ने देख लिया है कि भारत की सेना में दम कितना है, हमारे फौजियों की ताकत कितनी है, ये परिचय हमने करवा दिया है. 250 किमी लंबे पट्टे पर जब हमारे सेना के बहादुर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, सीमा पार बड़ा हड़कंप मच गया. अभी भी उनका मामला ठिकाने नहीं लग रहा. लेकिन मैं पाकिस्तान के आज पड़ोस में खड़ा हूं, सीमा पर खड़ा हूं, तब पाकिस्तान के आवाम से सीधी बात करना चाहता हूं. उन्हें कहना चाहता हूं कि ये हिंदुस्तान है.

जब पेशावर में बच्चों को मार दिया जाता है तो यहां के सवा सौ करोड़ देशवासियों की आंखों में आंसू होते हैं. पाकिस्तान के लोग अपने हुक्मरान से जवाब मांगें. लड़ना है तो भ्रष्टाचार से लड़ो, कालेधन के खिलाफ लड़ो. लड़ना है तो गरीबी के खिलाफ लड़ो. भारत के साथ लड़कर खुद को भी तबाह कर रहे हो और बेकसूरों की मौत के गुनहगहार भी बन रहे हो. पाकिस्तान की आवाम भी गरीबी से मुक्ति चाहती है.

सिंधु जल समझौते पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सतलुज-ब्यास-रवि. इन तीन नदियों का पानी, उसमें जो हिंदुस्तान के हक का पानी है, वह मेरे किसान भाइयों के हक का पानी है. वह आपके खेत में नहीं आ रहा. पाकिस्तान के जरिए समंदर में बह जा रहा है. न पाकिस्तान उसे इस्तेमाल करता है, न हमारे किसानों के नसीब में है.

मैंने टास्क फोर्स बनाया है. इंडस वॉटर ट्रीटी, जिसमें हिंदुस्तान के हक का पानी जो पाकिस्तान में बह जाता है, उस बूंद-बूंद पानी को रोककर पंजाब के किसानों के लिए लाने के लिए मैं कृत-संकल्पित हूं. हमारे हक का भी इस्तेमाल न करें और मेरा किसान पानी के लिए तरसता रहे? आपके खेतों को पानी से लबालब करने का इरादा करके मैं चल रहा हूं.

मोदी लाइव –

https://youtu.be/VNoPuR-ABnw?t=414    

 

By pnc

Related Post