रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ न्यू एरा पब्लिक स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | रविवार 2 दिसंबर को न्यू एरा पब्लिक स्कूल के रजत जयंती के शुभ अवसर पर वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल, पटना में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 मोहन लाल वर्मा (कुलपति, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, बिहार) डॉ0 श्रीमती रत्ना पुरकायस्थ (हेड ऑफ प्रोग्राम, दूरदर्शन पटना), डॉ0 अरविंद कुमार (निदेशक) तथा डॉ0 अमल पुष्प सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. विद्यालय की प्राचार्य डॉ0 नीना कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने उदबोधन में समय और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता एवं बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए सहयोग देने की अपील की. विद्यालय के रजत जयंती के अवसर पर पत्रिका नॉर्थ स्टार का लोकार्पण मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया.
विद्यालय के निदेशक डॉ0अरविंद कुमार ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की. उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा ही हर संभव सहयोग करने की बात की. समारोह में विशिष्ट अतिथियों में प्रभात कुमार साह, ओम प्रकाश, विनय कुमार साह तथा मो0करीम भी मौजूद थे.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें “गणेश वंदना”, “यह मत कहो खुदा से”, “ब्राउन गर्ल”, “होली बिरज मा” आदि प्रमुख थे. उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों ने रंगारंग कार्यक्रम को खूब सराहा और लुफ्त उठाया. चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.




Related Post