भगवान से भी ऊंचा है शिक्षक का स्थान

By Nikhil Sep 5, 2018

कोइलवर (आमोद की रिपोर्ट) । प्रखंड संसाधन केन्द्र कोईलवर में शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षक सम्मान” समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति भारत रत्न, संस्कृति के संवाहक, महान शिक्षाविद, डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर हीरालाल सिंह ने किया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जरुरत है डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपना कर विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर से बेहतर किया जाय. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर बीर बहादुर पाठक ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते हैं. प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कोईलवर शंभूनाथ पाठक ने कहा कि गुरु भगवान से भी उपर होता है इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए हमें सर्वोत्तम बच्चों को देने का प्रयास करना चाहिए. पूर्व बीआरपी राजाराम सिंह”प्रियदर्शी” ने कहा कि कोई भी देश वहां के शिक्षक के स्तर से उपर नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन करें तो समाज में वह पुजनीय होता है.
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर, बीर बहादुर पाठक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर, हीरालाल सिंह के द्वारा प्रखंड के पच्चीस उत्कृष्ट. कार्य करने वाले शिक्षकों को संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र और शाल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में शंभुनाथ पाठक, डीडीओ, कोईलवर, मुस्ताक आलम, क.म.वि.कोईलवर,सविता कुमारी, क.म.वि.कोईलवर,अमरनाथ प्रियदर्शी, म.वि.धनडीहां, सीमा कुमारी, क.म.वि.चांदी, वीरेंद्र सिंह, क.प्रा.वि.खनगांव, नन्द जी राम, म.वि. कुंजन टोला, रमेन्द्र सिंह, सर्वेन्दु भूषण त्रिपाठी, म.वि. सकड्डी, अखिलेश्वर सिंह कुल्हड़िया, गणेश सिंह, सुन्दरा, मोहन चौबे, बीरमपुर, रंजन, शहबाज कायमनगर, देवेन्द्र पांडेय, मानिकपुर, रमेश कुमार राम, पचैना बाजार, अर्चना कुमारी, काजीचक, इन्द्रमोहन, महम्मदपुर, रामाधारा राम,रीता कुमारी, पचरुखिया,विजय राज,जलपुरा, मो. साबिर, खेसरहियां, गुलाम हुसैन, कुल्हड़िया आदि उपस्थित रहे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा घोषणा किया गया कि विद्यालयों में निष्ठा एवं लगन से कार्य करने वाले अच्छे शिक्षकों को चयनित कर प्रतिवर्ष सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा.




Related Post