होली को लेकर शराब की तस्करी बढ़ी

By Amit Verma Mar 2, 2017

शराबबंदी को एक साल होने को हैं. मुख्यमंत्री के दावे एक तरफ और शराबखोर एक तरफ. पिछले 12 महीनों में शायद कोई दिन ऐसा नहीं रहा जब बिहार के किसी ना किसी हिस्से में शराब और शराबी ना पकड़े गए हों. ताजा मामला आरा से है. जहां शाहपुर के बिहिया थाना इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन बैग में रखे 180 ML का व्हिस्की के 130 फ्रूटीनुमा शराब बरामद किया.  पुलिस ने दो शराब तस्करों को पूरी फिल्मी अंदाज में  दबोच लिया जबकि एक भाग निकला. गिरफ्तार तस्करों में बिहिया का गुड्डू लाल और बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर फरना निवासी शत्रुधन सिंह शामिल है. भागने वाला शराब तस्कर बिहिया का कर्ण जायसवाल बताया गया है.




गु्प्त सूचना पर जब पुलिस ने गुरुवार को बेला गांव के समीप रेलवे लाइन के उत्तर बधार में छापेमारी की तो तस्कर पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो को दबोच लिया गया जबकि तीसरा कर्ण जायसवाल अपना ट्रॉली बैग छोड़ कर फरार हो गया. बिहिया थानेदार ने बताया कि तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर किसी ट्रेन से उतरे थे और शराब लेकर सुरक्षित जगह जा रहे थे.

इधर पटना के बहादुरपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी है. जानकारी के मुताबिक होली को लेकर सूबे में कई जगहों से शराब की तस्करी हो रही है. होली में शराब की खपत के कारण इन तस्करों को शराब के अच्छे दाम मिल जाएंगे यही सोच कर भारी मात्रा में शराब लाकर जमा की जा रही है. पटना पुलिस ने इस मामले में नालंदा के उमेश और पटना के रामकृष्णा नगर के मनीष को गिरफ्तार किया है.

Related Post