शहीद के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री और आलाधिकारी

By om prakash pandey Feb 16, 2018

शहीद के घर पहुंचे खनन मंत्री और अगिआंव विधायक
भोजपुर DM ने शहीद के पिता को गले लगाया

पीरो, 16 फरवरी. गुरुवार को शहीद जवान मोजाहिद के परिजनो से खान एवं भूतत्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री बिनोद कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार को पीरो स्थित घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ अगिआंव विधायक प्रभुनाथ राम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित जिला के सभी आलाधिकारी भी साथ पहुँचे. मंत्री सहित पहुँचे सभी अधिकारियों ने शहीद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
मंत्री ने कहा कि शहीद की वीरता को याद करते हुए कहा कि पीरो के महान सपूत ने भारत मां की रक्षा हेतु आतंकियों से जूझते हुए अपने प्राणों की आहुति दी जो बिहार ही नही देश के लिए गौरव की बात है. शहीद परिवार द्वारा पाँच लाख के चेक लौटने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रावधान के अनुरूप ही सरकार की ओर उक्त राशि दी जा रही है, लेकिन वे परिजनों की भावनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष जरूर रखेंगे.




शहीद के माता, पिता,भाई एवं बहन से मंत्री एवं जिलाधिकारी ने बात करते हुए ढ़ाढ़स बँधाया तथा परिवार की बेहतरी हेतु कार्य करने की सरकार की प्रतिबद्धता को बताया. जिलाधिकारी संजीव कुमार ने शहीद के पिता को गले से लगा अपनी गहरी सवेदना व्यक्त की. शहीद के पिता को जिलाधिकारी द्वारा गले लगाए जाने के दृश्य ने उपस्थित सभी को भाउक कर दिया. सबकी आंखे नम हो गयी.

मुलाकात का यह सिलसिला शहीद के घर पर हर रोज जारी है. इस क्रम में भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव व युवा नेता मनोज कुमार उपाध्याय ने मोजाहिद खान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. और इस साल होली का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है.

मौके पर उपस्थित शहीद के भाई ने शहीद के सम्मान में सरकारी स्तर पर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि लोगों ने जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर शहीद एवं उनके परिवार के प्रति सम्मान प्रकट किया है जो गौरव की बात है. पीरो की जनता के इस सम्मान को कभी भुलाया नही जा सकता. जिलाधिकारी के साथ DPRO प्रमोद कुमार, SDM पीरो सुनील कुमार, SDPO रेशु कृष्णा, और CO जय प्रकाश मिश्रा शामिल थे.

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार के निर्देश पर भी रालोसपा की टीम ने मोजाहिद खान के परिजनों से मुलाकात की. शहीद के चित्र पर माल्यार्पण के बाद परिजनों को हर सम्भव मदद की बात की. रालोसपा की यह टीम पीरो में शहीद के नाम पर स्टेडियम और सड़क के नामकरण के लिए बात करेगी. रालोसपा की तरफ से गये टीम में चेनारी विधायक ललन पासवान, किसान सेल के कुमार आनन्द सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विजय कुशवाहा, बृजेश पांडेय, जिला प्रवक्ता कुंदन पांडेय, राजीव रंजन और विष्णु मिश्रा शामिल थे.

पीरो से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post