रोहतास के शहीद ज्योति प्रकाश को मिलेगा अशोक चक्र

By om prakash pandey Jan 25, 2018

रोहतास के शहीद ज्योति प्रकाश को मिलेगा अशोक चक्र
गणतंत्र दिवस पर अशोक चक्र मिलने पर शाहाबाद को होगा गर्व 


कोइलवर/भोजपुर, 25 जनवरी. भाजपा के वरीय नेता व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने रोहतास के गरुड़ कमांडो अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला को गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत अशोक चक्र देने के भारत सरकार के निर्णय को पूरे शाहबाद प्रमंडल के लिए गर्व का विषय बताया है. अमर शहीद ज्योति का नाम भोजपुरी क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास में अंकित होने की बात बताते उन्होंने कहा कि गोली लगने के बाद भी शहीद ज्योति ने चार आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए उन्हें मार गिराया था.




उस हमले में लश्कर-ए-तोयबा का जाकिर उर रहमान भी शामिल था जो कि कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों का प्रमुख संचालन करता था. राज्यसभा सांसद नेे बहियारा स्थित अपने पैतृक निवास पर निर्माणाधीन सोन घाट के निर्माण के निरीक्षण के बाद बातचीत के क्रम में कहा कि अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला के तीन वर्ष की बच्ची को उनके द्वारा गोद लिया गया है और उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का संकल्प सांसद ने लिया है. इसके साथ ही ज्योति की तीनों बहनों की पढ़ाई और ब्याह में यथा संभव मदद करने का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के बलवाडी गांव में प्राइमरी स्कूल के पास जिस मैदान में ज्योति का दाह संस्कार हुआ था वहां उनके द्वारा एक शहीद मंडप बनवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जयपुर में अपने खर्च से शहीद ज्योति की संगमरमर की प्रतिमा बनवा रहे हैं जिसे 18 मार्च को हिंदू नव वर्ष के दिन मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इस मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून के निदेशक ए के सिंह,पत्रकार दीपक कुमार सिंह समेत इलाके के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post