शाहपुर के सुदूर इलाकों में राहत कार्य

By pnc Aug 30, 2016

14202540_1806783466234100_536190606088336467_n

14054975_1805601849685595_3489538439240004761_n14102584_1805602136352233_7347632289478166222_n




भोजपुर .शाहपुर विधायक राहुल तिवारी उर्फ़ मंन्टू तिवारी विगत एक सप्ताह से शाहपुर के बाढ़ से प्रभावित सुदूर इलाकों में राहत सामग्री का वितरण कराने में दिन रात लगे हैं..इस आशय की जानकारी देते हुए सामजिक कार्यकर्ता अरुण भोले ने कहा कि विधायक की तरफ से पार्टी दिन ऐसे इलाकों में राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है जहां पहुंचना मुस्किल है. अभियान के सातवें दिन करीमन ठाकुर के डेरा,सईया मरिचैया,लालू डेरा,जवईनिया,भुसहुला,दमोदरपुर समेत एक दर्जन गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया गया. सुहिया भागड़ एवं लालू डेरा के बीच दरिआव में मजधार में फंसी हुई एक हिरण को साथियों के सहयोग से काफी जदोजेहद के बाद बचाने मे सफल हुए. ज्ञात हो कि ये इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है. शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने जिले में चल रहे राहत कार्य को देखते हुए बाढ़ प्रभावित सुदूर इलाको में राहत समाग्री वितरण का फैसला किया था. एक पुरी टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों पर नजर रखे हुए हैं

-शाहपुर से ओमप्रकाश पाण्डेय 

By pnc

Related Post