जाति गणना के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी

सरकार ने बिहार में जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है. दूसरे चरण में सबसे पहले राज्य स्तर, जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग होगी ट्रेनिंग को लेकर भी पूरा कार्यक्रम सरकार की ओर से जारी किया गया है कि किस स्तर पर किन लोगों की ट्रेनिंग कब होगी और कैसे होगी. एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के दौरान किन-किन बातों की जानकारी दी जाएगी, इसका भी शेड्यूल जारी किया गया है. आपको बता दें कि जाति आधारित गणना का पहला चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी के बीच संपन्न हो चुका है. इस दौरान जुटाए गए आंकड़े सीबीएस पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं. दूसरा चरण काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें पहले चरण के दौरान जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर कर्मियों को मोबाइल ऐप के जरिए एंट्री करनी होगी.

File Pic

सरकार के सचिव मो. सोहैल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जाति आधारित गणना caste based census का दूसरा दौर 15 अप्रैल से 15 मई के बीच होगा जिसके लिए तीन लाख से ज्यादा कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग का पहला दौर 13 मार्च से शुरू हो रहा है इसमें सबसे पहले राज्य स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी.




Training schedule

जिला स्तर पर ट्रेनिंग 20 से 25 मार्च तक होगी. इसके बाद चार्ज स्तर पर प्रगणक और पर्यवेक्षक की एक दिवसीय ट्रेनिंग 26 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगी.

देखिए प्रगणकों को दी जाने वाली ट्रेनिंग का शेड्यूल

आपको बता दें कि इन सब के बीच कई संगठनों ने सरकार से अपील की है कि जाति आधारित गणना का दूसरा चरण ईद के बाद रखना चाहिए क्योंकि रमजान के दौरान भीषण गर्मी में कार्य करना मुस्लिम कर्मचारियों के लिए कठिन होगा.

pncb

Related Post