ड्यूटी से नदारद कर्मियों पर गिरेगी गाज

By Amit Verma May 13, 2017

SDO का औचक निरीक्षण
अस्पताल कर्मियों पर गिरी गाज

आरा सदर अस्पताल में आये दिन मनमानी और अस्पताल की गिरती व्यस्था को देखते हुए सदर अस्पताल में सदर SDO नवदीप शुक्ला एवं निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण की जानकारी किसी को नहीं थी, इसकी वजह से सरकारी नौकरी के मद में मस्त कर्मियों की हालत खराब हो गयी. ऐसे कर्मियों के खुफिया तंत्र आज फेल हो गए जिसकी वजह से वे तंत्र अपने आकाओं को अस्पताल पहुंचने के लिए इमरजेंसी लैंडिंग जैसी स्थति बताने के लायक भी नहीं रहे.




 

SDO ने आज पूरे अस्पताल का भ्रमण किया. इमरजेंसी वार्ड छोड़ अन्य वार्डो में रोस्टर के हिसाब से पूर्ण रूप से कर्मी नहीं उपस्थित थे । SDO के अस्पताल पहुँचते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. भोजपुर SDO ने कहा की इमरजेंसी वार्ड छोड़ अन्य वार्डो में रोस्टर के हिसाब से पूर्ण रूप से जो कर्मी उपस्थित नहीं थे उनपर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों को अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं है जो यहाँ आते ही नहीं.

SDO ने अस्पताल के CS और DS को कड़ी फटकार लगायी. एक एक विभाग से 4-4 लोगों के गायब रहने से SDO की बौखलाहट और बढ़ गयी. इस निरक्षण के बाद सभी कर्मियों पर गाज गिरनी तय है. SDO के इस निरीक्षण से मरीजों और आम जनता में यह चर्चा जोरों पर है कि कोई तो अफसर है जो सही काम कर रहा है. ऐसे में अब उन सभी को इन्तजार है SDO की कार्रवाई का.

आरा से ओपी पांडे

Related Post