पटना डीएम की बड़ी पहल, राहत शिविर में खुले स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र

By Amit Verma Aug 24, 2016

बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में मिल रही हरसभंव मदद

ANGANBADI KENDRA BAIKATPUR KHUSRUPUR
खुसरुपुर राहत शिविर के आंगनबाड़ी कैंप में बच्चे
DIGHA ANGANBADI KENDRA
दीघा बाढ़ राहत शिविर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र
MEDICAL CAMP KASAHA MOKAMA
मोकामा कसहा राहत शिविर में संचालित मेडिकल कैंप

Baldeva school Relief camp




बलदेवा राहत शिविर में खुला स्कूल

एक तरफ जहां बाढ़ पीड़ितों को खतरनाक स्थानों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश जारी है. वहीं कई परिवार ऐसे भी हैं जो बाढ़ के बावजूद अपना घर-बार नहीं छोड़ना चाहते. पटना जिले के राहत शिविरों की बात करें तो इनमें बाढ़ पीड़ितों को खाना, पानी, दूध के अलावा कई और मदद भी मुहैया कराई जा रही है. पटना के डीएम संजय अग्रवाल खुद इन राहत शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीएम के आदेश पर इन राहत शिविरों में लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्र, मेडिकल हेल्प के अलावा बच्चों को पढ़ाने की सुविधा भी मिल रही है. ऐसा शायद पहली बार हो रहा है जब किसी राहत केन्द्र में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र की सुविधा पीड़ितों को मुहैया कराई गई हो. डीएम की इस बड़ी पहल से बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ उनके बच्चों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है.

Related Post