सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी भी अब नपे

11 लाख के सोने के जेवरात, 4 लाख 75 हज़ार नगद बरामद

पटना में हैं जमीन के सात प्लॉट




एलआईसी तथा सहारा इंडिया में लाखों रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात मिले

सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के आवास पर हुए निगरानी की छापामारी में लाखों रुपए नगद, करोड़ों की जमीन, लाखों के आभूषण, फिक्स डिपाजिट के कागजात मिले हैं.. नगर निगम सासाराम के नगर आयुक्त के प्रभार में भी राजेश कुमार गुप्ता है. आज सुबह से ही निगरानी की टीम सासाराम के डीएम कॉलोनी स्थित राजेश कुमार गुप्ता के आवास के अलावे उनके पैतृक गांव किशनगंज के फारबिसगंज तथा पटना स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. जिसमें सासाराम के सरकारी आवास से 11 लाख के सोने के जेवरात, 4 लाख 75 हज़ार नगद, फारबिसगंज तथा पटना में जमीन के सात प्लॉट के अलावे एलआईसी तथा सहारा इंडिया में लाखों रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात मिले हैं.

निगरानी के डीएसपी एस.के. मौवार ने बताया कि जांच अभी भी जारी है. राजेश कुमार गुप्ता कि पिछले कई पोस्टिंग के दौरान आय से अधिक संपत्ति का आरोप लग चुका था जिसको लेकर निगरानी में मामला आया. निगरानी विभाग ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तथा आरोप को सही पाया है. सासाराम में भी भू- अर्जन पदाधिकारी तथा नगर निगम के नगर आयुक्त रहते हुए भी इन पर कई आरोप लग चुके हैं अब जबकि निगरानी की छापामारी के साथ ही जिले में भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

रोहतास से बंटी

Related Post