बिहार बीजेपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)| बिहार बीजेपी के पुराने नेता, पेशे से डॉक्टर और पश्चिम चम्पारण के 53 वर्षीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. यह जानकारी बीजेपी के मीडिया प्रमुख संजय मयूख ने दी. जायसवाल वर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय की जगह बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ज्ञातव्य है, एक साल बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. वे भाजपा के अनुभवी नेताओं में से एक माने जाते हैं. वो लगातार साल 2009 से पार्टी के सांसद रहे हैं. संजय जायसवाल इससे पहले लोकसभा में सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक मनोनीत किया गया था. जायसवाल लगातार तीसरी बार पश्चिम चम्पारण (बेतिया) से सांसद निर्वाचित हुए हैं. स्थानीय लोगों में वे एक कुशल चिकित्सक के रूप में पहचाने जाते हैं. एक सफल चिकित्सक के रूप में वे समाज की सेवा करते रहे हैं. जायसवाल के पिता डॉ. मदन जायसवाल भी पहले पश्चिमी चंपारण से सांसद चुने गए थे. विदित है, संजय जायसवाल ने पीएमसीएच से एमबीबीएस किया तथा उसके बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमडी किया.




Related Post