साले ने बहनोई को मार डाला
आरोपित साला दो घंटे में गिरफ्तार
बहनोई की दूसरी शादी रचाने से था नाराज
पटना के फुलवारी शरीफ में रानीपुर गली के महावीर कैंसर के धर्मशाला के पास देरशाम दूसरी शादी रचाने से नाराज साले प्रमोद ने अपने बहनोई महेश राय को पेट में गोली मार कर हत्या कर दी. छठमय माहौल में हत्या की घटना से फुलवारी में सनसनी फ़ैल गयी. वारदात के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी साला प्रमोद राय को दानापुर के गोसाई टोला से गिरफ्तार कर लिया. 6 साल पहले छठ महापर्व के नहाय खाय के दिन ही महेश की पहली पत्नी कुसम देवी की मौत हो गयी थी. साले ने बहनोई को मौत के घाट उतारने के लिए भी इसी नहाय खाय के दिन को चुना और बदला ले लिया.

मृतक महेश राय सुधा डेयरी में वाहन चालक था. 6 साल पहले मृतक महेश राय की पहली पत्नी कुसुम देवी की मौत रहस्यमय ढंग से हो गयी थी. पहली पत्नी की हत्या के आरोप में महेश राय जेल भी गया था और एक साल तक जेल में रहकर छूटकर आया था . इधर डेढ़ साल पहले महेश राय ने दूसरी शादी रचा ली थी और उसकी दूसरी पत्नी गुडिया देवी गर्भवती है.

इस मामले में DSP रमाकांत प्रसाद ने बताया कि महेश राय ने मरने से पहले बयान दिया है कि उसे साला प्रमोद ने ही गोली मारी है .पुलिस ने दो घंटे के अंदर हत्यारोपित साला प्रमोद को उसके दानापुर के गोसाई टोला से गिरफ्तार कर लिया.
पटना से अजीत

