बिहार बोर्ड ने जारी किया सक्षमता4 का रिजल्ट
सक्षमता5 की संभावित डेट भी आई सामने

पटना।। नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी बनने का मौका देने वाली सक्षमता परीक्षा के चौथे चरण में सिर्फ 4932 शिक्षकों को सफलता मिली है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी किया. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि कुल 14,936 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 4,932 सफल घोषित किए गए हैं. यानि लगभग 33% प्रतिशत शिक्षक पास हुए हैं.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि सबसे ज्यादा 4132 शिक्षक 1-5 में पास हुए हैं जबकि 13726 प्राथमिक शिक्षकों ने परीक्षा दी थी. क्लास 6 से 8 में 387 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 266 (68.73 प्रतिशत) पास हुए हैं. कक्षा 9 से 10 में 592 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 354 (59.80 प्रतिशत) पास हुए. वहीं, कक्षा 11 से 12 में 231 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 130 (56.28 प्रतिशत) सफल रहे। पास टीचर को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 5 का आयोजन जनवरी और फरवरी महीने के बीच में किया जाएगा। यह अंतिम चरण है. आज Document Verification System (DVS) की शुरुआत की गई है. इस नई ऑनलाइन व्यवस्था से बिहार बोर्ड से पास स्टूडेंट्स के मैट्रिक, इंटर, शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड और सक्षमता परीक्षा से जुड़े प्रमाण पत्र और मार्कशीट का सत्यापन आसानी से किया जा सकेगा.

सक्षमता परीक्षा-3.0 में 24 हजार 436 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 7 हजार 893 अभ्यर्थी ही सफल हो सके. बिहार के कुल 3.68 लाख नियोजित शिक्षकों में से करीब 2 लाख 71 हजार 718 शिक्षक सक्षमता परीक्षा 1, 2, 3 और 4 पास कर राज्यकर्मी शिक्षक बन चुके हैं. वहीं, करीब 75 हजार नियोजित शिक्षक अब भी राज्यकर्मी बनने के इंतजार में हैं.
secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
pncb
