बालू बन्दी के विरोध में सड़क जाम

पटना । सरकार और प्रशासन द्वारा बालू पर काला कानून बनाये जाने के विरोध में ग्राम सभा मुहल्ला सभा के बैनर तले पटना सिटी के खाजेकलां इलाके के नूनं के चौराहा स्थित सुदर्शन पथ पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. साथ ही सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी और प्रदर्शन किया. बही दैनिक मजदूर संघ के नेता का कहना था की बिहार में वेरोजगारी की समस्या है ऊपर से सरकार रोजगार देने के बजाय बालू पर काला कानून लगा कर लाखो मजदूरों को बेरोजगार करने का काम किया गया है.  वहीं बालू से जुड़े लाखो मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में बेरोजगार मजदूर अब भूखमरी के कगार पर आ गए हैं. संघ के लोगो ने सरकार से मांग किया है कि बालू  पर बनाये गए काला कानून को हटाया जाए ,ताकि मजदूरों को काम मिले और उनकी बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके.

बाईट:-सलीम रजा, मजदुर संघ नेता




 

By Nikhil

Related Post