सात उचक्के सुनाएंगे पुरानी दिल्ली की कहानी

download

हंसी मस्ती के सात डोज




पुरानी दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित मूवी सात उचक्के  में दिग्गज स्टार्स मजेदार अंदाज में कॉमेडी करते नजर आएंगे. ये सात ऐसे उचक्कों की कहानी है जो अलग-अलग तरह के काम करते हुए अपने ही जाल में उलझते चले जाते हैं.saat

मनोज बाजपेयी के साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, केके मेनन, विजय राज, अन्नू कपूर, अदिति शर्मा इत्यादि कलाकार हैं. संजीव शर्मा के डायरेक्शन में फिल्म को वेव सिनेमाज और नीरज पांडे की कंपनी 14 अक्टूबर को रिलीज कर रही है.