”बड़-बड़ मोदी गड़बड़ मोदी”

तमाम राजनीतिक दांव-पेंच और अदालती परेशानियों के बीच लालू यादव ने एक बार फिर पटना की रैली के जरिए दिखाने की कोशिश की क्यों उन्हें जनता का नेता कहा जाता है. पूरा तो नहीं लेकिन आधा गांधी मैदान जरुर लालू समर्थकों से पटा नजर आया. पटना की सड़कों पर लोगों की भीड़ भी खूब दिखी. इस दौरान राजद समर्थकों की पटाखेबाजी, फायरिंग और पुलिस के साथ झड़प भी आज खूब चर्चा में रहा.




इन सबके बीच पटना के गांधी मैदान में रविवार को नेताओं ने नीतीश और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी खासकर नीतीश कुमार पर विशेष मेहरबान दिखे.

तेजस्वी ने कहा,’नीतीश पहले भी मेरे चाचा थे औऱ आज भी चाचा हैं, लेकिन अब वे अच्छे चाचा नहीं रहे.’ तेजस्‍वी ने कहा कि वे हमारा साथ छोड़कर भले ही चले गये, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है. असली जदयू के नेता हमारे चाचा शरद यादव हैं.

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी हमला किया. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि यह असल में ”बड़-बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी” है. नीतीश कुमार ने सृजना का पाप छिपाने के लिए भाजपा के गोद में बैठना स्वीकार कर लिया. तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले में जदयू और भाजपा के नेता शामिल हैं और उन्‍हें बचाने के लिए लीपापोती की जा रही है. नीतीश जी भागलपुर गये थे ताकि सबूतों को मिटा दिया जाये. सृजन में भी दो मौत हो चुकी है, जो मुख्‍य आरोपी था, उसकी रहस्‍यमय तरीके से मौत हो गई.
तेजस्‍वी ने कहा कि जब वे भालगपुर गये तो सरकार ने वहां धारा 144 लगा दिया. हमारे ठहरने की व्‍यवस्‍था तक नहीं की. ये लोग डरे हुए लोग हैं. इन लोगों ने जनादेश की डकैती की है, इसलिए डर गए हैं.

लालू की रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव के साथ कई पूर्व सीएम भी शामिल हुए.

Related Post