बिहार राजद की बागडोर अब मंगनीलाल के हाथ

पटना।। लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर ईडी, सीबीआई केस के साथ तेज प्रताप यादव मामले से जूझ रहे राष्ट्रीय जनता दल के लिए शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहा. आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन हुआ. पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने राजद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है.

पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा कि 19 जून को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मंगनी लाल मंडल के नाम की औपचारिक घोषणा होगी.




पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. मंगनी लाल मंडल हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल में लौटे हैं. इससे पहले वे जनता दल यूनाइटेड में थे.
जदयू से पहले 1990 में लालू प्रसाद के मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं. 2004 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले मंगनीलाल मंडल 2010 में राजद की ओर से राज्यसभा भेजे गए थे.

वर्ष 2019 में जदयू में चले गए और जनवरी 2025 में फिर से राजद में लौट आए. लालू और तेजस्वी ने जगदानंद सिंह के बाद उन पर भरोसा जताया है और अब उनका पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है.

pncb

Related Post