बढ़ता अपराध: पटना में पुलिस की टीम बदली गई

पटना : पटना समेत अन्य शहरों में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने 18 सीनियर आईपीएस अधिकारियों की टीम में बड़ा फेरबदल बदल किया है. विशेष रूप से राजधानी पटना में पुलिस अधिकारियों की पूरी टीम बदल दी गई है. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को हटाकर उनकी जगह कार्तिकेय शर्मा को एसएसपी बनाया गया है. वहीं एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है.

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र बल 1 का कमांडेंट बनाया गया है. पटना के नये SSP कार्तिकेय के शर्मा 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. समस्तीपुर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा का कमान दिया गया है. विश्वजीत दयाल को जमुई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अरविंद प्रताप सिंह को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है. सरथ आर एस को सुपौल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. विशेष शाखा एसपी विनीत कुमार को जहानाबाद का एसपी बनाया गया है.




पटना की पूरी टीम बदली गई

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर दीक्षा को नगर पुलिस अधीक्षक मध्य की कमान सौंपी गयी है. वहीं भानु प्रताप सिंह जो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर थे, उन्हें नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना बनाया गया है. परिचय कुमार को नगर पुलिस अधीक्षक पटना पूर्वी की कमान सौंपी गयी है.

pncb

Related Post