जदयू के बाद राजद ने भी लिया एक्शन, 27 नेताओं को कर दिया पार्टी से बाहर

रितु जयसवाल समेत कई विधायकों पर भी कार्रवाई

पटना।। RJD ने 27 नेताओं को, जिनमें कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल हैं, पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. ये वो लोग हैं जिनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.




इस लिस्ट में परसा विधायक छोटे लाल राय और गोविन्दपुर विधायक मो कामरान भी हैं जो टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गये.

इससे पहले जदयू ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 15 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था.

pncb

Related Post