रंगों के मिजाज में पत्रकार

By om prakash pandey Mar 1, 2018

पत्रकारों ने मनाया आरा और कोईलवर में होली मिलन

आरा/कोइलवर,1 मार्च.भोजपुर के पत्रकारों पर रंगों का परवान चढ़ चुका है. जहां मौजूदा दौर में लोगो की व्यस्तताएं बढ़ गईं हैं और होली के हुडदंग और मस्ती का दौर कम होते जा रहा है. ऐसे में पत्रकारों द्वारा कई जगह होली मिलन में शामिल होना होली के रंग चढ़ने के इशारा है. चलिये किसी को तो फिक्र है हमारी लोक संस्कृति की….होली के बहाने ही सही मिलने का सिलसिला तो ये रंग तो जरूर बना रहे हैं




ऑल इण्डिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आइरा) के भोजपुर इकाई द्वारा कोइलवर प्रखण्ड स्थित स्थानीय कृषि भवन में मासिक बैठक सह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया.आईरा पत्रकारों के हित के लिए सदैव अग्रसर रहती है उक्त बैठक में पत्रकारों की एकजुटता व संघठन की मजबूती पर विमर्श किया गया.सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईरा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्र ने पूरे भोजपुर के पत्रकारो को होली की बधाई दी तथा ये विश्वास भी दिलाया कि किसी भी विषम परिस्थितियों में संघठन सदैव आपके साथ है.बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत ने भी सभी को होली की बधाई दी. सभी उपस्थित पत्रकार सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी और बेहतर भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों ने भोजन का आनन्द लिया.
होली मिलन समारोह में आइरा जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत,जिला प्रवक्ता विवेक दिप पाठक, जिला सलाहकार लोकेश कुमार दिवाकर, कोइलवर प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार ,सोनू सिंह, हरेराम गुप्ता, अतीक,अनिल राय,नीरज कुमार ,दीपक गुप्ता,रवि,छोटू शर्मा, मनमन पाठक,आलोक भारती,शशिशेखर समेत जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से कई मीडियाकर्मी उपस्थित थे.

इधर आरा में भी होली मिलन का एक कार्यक्रम नगर थाना में किया गया जिसमें भोजपुर पुलिस कप्तान, और नगर थनाध्यक्ष सहित जिले के कई इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया के पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा बधाइयाँ दीं.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post