रिंग में पहुंचे बाबा रामदेव, किया ओलंपिक पहलवान को चित

By pnc Jan 19, 2017

आज कल बाबा रामदेव हर जगह नजर आते है योग गुरू के रूप और एक बिजनेस मैंन के रूप के रूप में अपने उत्पाद का प्रचार करते. कभी नेता कभी बिक्रेता के रूप में लेकिन अब बाबा इन दिनों अपने ताकत का अहसास करा रहे हैं रिंग में अब रामदेव ने कुश्ती के मैदान पर भी अपना जलवा दिखाकर योग की ताकत दिखा दी.बाबा रामदेव ने 2008 ओलंपिक के रजत पदक विजेता आंद्रे स्टेडनिक को ना सिर्फ मुकाबले के लिए चुनौती दी बल्कि उन्हें चारों खाने चित कर दिया. बाबा रामदेव ने मंगलवार को फ्रेडली मैच के लिए आंद्रे के सामने चुनौती पेश की थी. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रो रेसलिंग के सेमीफाइनल से पहले दोनों का मुकाबला शुरू हुआ. मुकाबले से पहले सबको यही उम्मीद थी कि आंद्रे बाबा को आराम से हरा देंगे, लेकिन हुआ ठीक इससे उल्टा. रिंग में पहुंचते ही बाबा ने सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया. उसके बाद वो अपने हाथ के बल चले. फिर रेफरी ने दोनों पहलवानों को आमने-सामने खड़ा किया और कुश्ती का मुकाबला शुरू हुआ और बाबा रामदेव ने अपने दांव पेंच से आंद्रे को हरा कर योग की ताकत को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.




Related Post