प्रियंका ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया

By pnc Jan 4, 2023 #priyanka #rahul kiss

राहुल योद्धा, सत्य पथ से डिगेंगे नहीं’

अडाणी-अंबानी ने बड़े-बड़े नेता खरीदे, भाई को नहीं खरीद पाए
राहुल सत्य का कवच पहनकर चल रहे, इसलिए ठंड नहीं लगती

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रियंका के कंधे पर हाथ रखकर राहुल गांधी आगे बढ़ते दिखे। लोनी बॉर्डर पर बने मंच पर राहुल और प्रियंका एक साथ नजर आए। मंच से प्रियंका ने भाई राहुल को योद्धा बताया। वहीँ राहुल ने प्रियंका को अपने गले से लगाया.




प्रियंका गाँधी को मंच पर किस करते राहुल

प्रियंका ने कहा कि मेरे बड़े भाई… इधर देखो, सबसे ज्यादा गर्व आप पर है. सत्ता का पूरा जोर लगाया गया. सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, इनकी छवि को खराब करने के लिए, लेकिन ये डरे नहीं. इन पर एजेंसी लगाई गईं. योद्धा हैं… योद्धा हैं. अडाणी-अंबानी ने बड़े-बड़े नेता खरीद लिए. देश की सरकारी संपत्ति खरीद लीं. देश की मीडिया खरीद ली, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए. न खरीद पाएंगे. उधर राहुल और प्रियंका गाजियाबाद में करीब 6 किलोमीटर पैदल चलने के बाद एक ही कार से दिल्ली लौट गए. राहुल और प्रियंका खजूरी पुस्ता रोड होते हुए दिल्ली गए हैं. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि राहुल गांधी का आज का पैदल चलने का टारगेट 25 किलोमीटर था. दिल्ली और गाजियाबाद मिलाकर राहुल 25 किलोमीटर पैदल चल चुके हैं. अब कल सुबह बागपत के मवी लां से कफिर यात्रा में जुड़ेंगे. जबकि यात्रा के यूपी के कॉर्डिनेटर सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुझे राहुल के लौटने की अभी कोई जानकारी नहीं है.


इससे पहले मंच से प्रियंका ने कहा, “कोई मुझसे पूछ रहा था कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती. आपको डर नहीं लगता, इनकी सुरक्षा के लिए. मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा. सब साथ चलिए. एकता, सद्भावना, प्यार का पैगाम लेकर चलिए. इसके बाद दोनों ने लोगों का अभिवादन किया.

PNCDESK

By pnc

Related Post